March 13, 2025

Responsive Ad

/ / What is Notepad in Hindi?, नोटपैड क्या है? Part-1

What is Notepad in Hindi?, नोटपैड क्या है? Part-1

What is Notepad in Hindi - नोटपैड क्या हैं?

https://shatotorial.blogspot.com/

नोटपैड क्या हैं?

नोटपैड एक नार्मल और साधारण सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट  विंडो के सभी वर्शन में मौजूद है. इसमें हम सिंपल तरह के लिखने का काम कर सकते है. इसे सिंपल टेक्स्ट एडिटर कहते है. इसमें प्लान टेक्स्ट लिखा जाता है. Notepad  में तैयार टेक्स्ट फाइल को '.txt' extension के साथ सेव किया जाता है.

Notepad को कैसे खोलते हैं?

इसे खोलना बहुत ही आसान है, यहाँ मै आपको कई तरह से खोलने का ऑप्शन बताऊंगा।

1. अगर आप विंडोज 7  इस्तेमाल कर रहे है.

    • अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, फिर All Programs पर क्लिक करें।
    • फिर Accessories पर क्लिक करें और  यहाँ  Notepad पर क्लिक करें।

    2. अगर आप विंडोज 10 इस्तेमाल कर रहे है.

      • अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, फिर All Apps पर क्लिक करें।
      • फिर Windows Accessories पर क्लिक करें और  यहाँ  Notepad पर क्लिक करें।

      3. अगर आप विंडोज 7 और 10 में से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे  हैं.

      • सबसे पहले "Windows key + R" key प्रेस करे.
      • इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की विंडोज खुल आएगी।
      https://shatotorial.blogspot.com/
      Run Commend
      • उसमे Notepad लिखे और एंटर कीजिये।
      • नोटपैड अब आपके सामने खुल जायेगा,

      https://shatotorial.blogspot.com/
      MS Paint

      1. MS Paint Button

      MS Paint Button MS Paint का एक प्रमुख भाग हैं. इस बटन में पेंट  वाली फाइल के लिए कई विकल्प दिए होते है. इन टूल्स की मदत से MS Paint में बनने वाले डाक्यूमेंट्स को सेव, ओपन अदि कार्य  है. 

      2. Quick Access Toolbar

        Quick Access Toolbar MS Paint का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title Bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग में लेते है. 

        3. Title Bar

        Title bar MS Paint विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर MS Paint मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाईल का नाम ही दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है.

        Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन होता है 
        • Minimize: जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. 
        • Restore Down/ Maximize: दूसरा बटन होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन है
        • Close: जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

        4. Ribbon 

        Ribbon MS Paint विंडो का एक और भाग है. यह Title Bar से नीचे होता है. इस पाठ मे दिखाई गई MS Paint विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही Ribbon है. इस भाग में MS Paint Tabs (जो विकल्प Menu Bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता है.

        5.Scroll Bar

        Scroll Bar MS Paint विंडो में Drawing Area के दोत रफ होती है. एक बार लम्बवत (Vertically) होती है, जो canvas को ऊपर-नीचे सरकाने के लिए होती है तथा दूसरी बार आडी (Horizontally) होती है, यह canvas को दांये-बांये सरकाने के लिए होती है.

        6. Status bar

        Status bar MS Paint विंडो में drawing area के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार के नीचे दांये कोने में “Zoom Level” नाम टूल होता है जिसकी सहायता से canvas को zoom in तथा zoom out किया जा सकता है. और बांये कोने में Drawing के Pixels को दिखाया जाता है तथा इसके आगे canvas की Width एवं Height को दिखाया जाता है.

        7. Drawing Area or Canvas

        Text Area इसे canvas भी कहते है MS Paint का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Paint विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे Drawing या Painting की जाती है.

        about author

        Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
        Next Post:Go to tne Next Post

        No comments:

        Post a Comment