Responsive Ad

/ / Current Assets Group in Tally | What is Current Assets - करंट एसेट्स क्या है?

Current Assets Group in Tally | What is Current Assets - करंट एसेट्स क्या है?

इस Post में Current Assets के बारे मे बात करने जा रहे है। साथ ही जानेंगे कि Current Assets क्या होता है और इसका Nature क्या होता हैं। तो आप सुरु से अंत तक बने रहे। 

https://www.shatishtutorial.com/2020/03/current-assets-group-in-tally.html
Current Assets

What is Current Assets - करंट एसेट्स क्या है?

"Current Assets ऐसे Assets होते है जिनको आप Cash में बदल सकते है एक साल के अंदर।"

"वो सम्पति जो कभी घटती है। कभी बढ़ती है यानी चलती है। वो सम्पतिया जो अगले एक साथ में कभी नगद में बदल जाती है।"

    Example

    • Cash & Cash Equivalents: Company के पास जितना Cash in Hand होता है या फिर Cash Equivalents (नकद के बराबर) बैंक के अंदर जितना पैसा होता है। अब ये Bank Deposit हो सकते है, अगर आपके Current Account में कुछ पैसा है या फिर आपके पास Sort Term FD है जो एक साल के अंदर पुरी होने वाली है। या कुछ Major Fund हो सकते है।
    • जिनको आप एक साल के अंदर-अंदर Cash करा सकते है तो ये सभी Current Assets के अंदर आ जाते है। 
    • Accounts Receivable (Debtors): मान लिजिए Customer को कुछ सामान उधार पर दिया है तो वो आपको एक साल के अंदर Payment करने वाला है। तो Accounts Receivable में आता है। इसे Debtors भी कहते है।

    Current Assets में कौन-कौन से Ledger बनते है? 

    Current Assets Group इसमे कोई भी Ledger बनाने की जरुरत नही है। लेकिन इसके subgroup है जो भी लेजर बनाने होते है उसी में बनते है तो हम यहा पर ये देखते है कि कौन-कौन से Subgroup Current Assets Group में आते है। Current Assets के अंदर कोई लेजर नही होते है। Current Assets जो हमारे दुसरे Group है वो आते है। जो निम्न है- 

    1. Cash-in-Hand
    2. Bank Account
    3. Loan & Advance Assets
    4. Sundry Debtors 
    5. Deposit Assets 
    6. Stock in Hand

    Nature of Current Assets

    Group के नाम में ही जुडा हुआ है Assets और अब तक जो समझा है वो साफ पता चलता है कि यहा पर उन सम्पतियो की बात हो रही है जो हमारी सम्पती है तो इस Bases पर Current Assets का Nature Assets का होता है। 

    about author

    Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
    Previous Post :Go to tne previous Post
    Next Post:Go to tne Next Post

    No comments:

    Post a Comment