Responsive Ad

/ , / Direct Expenses Group in Tally

Direct Expenses Group in Tally

Direct Expenses Group in Tally - टैली में प्रत्यक्ष व्यय समूह।

सुरु करने से पहले मै आपको बता देता हु कि इसके भी टैली में 2 ग़्रुप है जिनका मतलब एक ही है।
हर वो खर्चे जो बिजनेस को बिना रुकावट चलाने के लिए करते है और जो खर्चे मुख्य बिजनेस से जुड़े होते है उन्हे Direct Expenses कहा जाता है। 

उदाहरण

Direct Expenses को और अच्छे से समझने के लिए एक उदाहण को देखते है।
समीर का प्रिंटिंग कार्ड और मैरेज कार्ड प्रिंटिंग का काम हैं। समीर जिस Printer Machine से कार्ड प्रिंट करता हैं। तो वो समीर इनकम का मुख्य स्त्रोत है। यानि वो मसीन सही है, तो समीर का बिजनेस सही है और वो मसीन खराब हो जाती है, तो समीर बिजनेस मे भी प्रभाव पडेगा। यानि काम मे रुकावट आ जाएगी। अगर वो मसीन खराब हो जाती है और उस मसीन को सही कराने में जो खर्चा लगेगा वो समीर Direct Expenses कहलाता है। 

मुख्य तौर पर Direct Expenses इन कंपनी में ज्यादा होते है।

  1. Manufacturing Companies: जहा पर Manufacturing की जाती है वहा पर Direct Expenses ज्यादा होते है। 
  2. Construction Companies: किसी भी चीज़ का निर्माण जहा पर किया जाता है वहा पर Direct Expenses ज्यादा होते है। 
  3. Service Provider Companies: जो कम्पनी Service Provider करा रही है, तो वहा पर भी Direct Expenses ज्यादा होते है। 

Manufacturing company Example


about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment