एम एस वर्ड 2016 के इस अध्याय में Home Tab में Font Block के अंतर्गत आज आप सीखेंगे Change Case ऑप्शन का उपयोग करना।
What is Change Case? - Change Case क्या हैं?
यदि आपने कोई Text Type कर लिया है और Type करने के बाद आपको मैटर के सभी Word Capital Letters में चाहिए या फिर आप चाहते है कि हर Word का पहला Letter Capital हो या फिर सारे Letters Small Letters के रुप में नजर आये तो ऐसा करने के लिए हमे Change Case Option का उपयोग करना होगा।
Sentence Case in Word
इसमे सबसे पहला ऑप्शन होता है Sentence Case का जो कि By Default वर्ड में पहले से ही Selected होता है। यानी जब भी आप किसी Sentence का पहला अक्षर Type करेंगे तो उस अक्षर का पहला लेटर्स Automatically Capital Letters में Convert हो जाता हैं।
Sentence Case |
जैसे हमने लिखा hello अब हमने hello में h छोटा लिखा है पर जैसे ही हम Space देंगे तो ये अपने आप h Capital Letters हो जाएगा।
lowercase in word
अब हमें किसी Text के सभी अक्षर को Small Letters में convert करना है तो उसे Select करके Change Case option में जाएंगे। और यहा से lowercase ऑप्शन चुनेगे।
lowercase |
ये देखिए ऑप्शन चुनते ही Selected Matter के सभी अक्षर Small Letters में Convert हो गये हैं।
UPPERCASE IN WORD
अगर हमें इस मैटर के सभी अक्षर को Capital Letters में Convert करना है तो Change Case में जा करके UPPERCASE Option चुनेंगे।
UPPERCASE |
अब ये देखिए सारे के सभी अक्षर Capital Letters में Convert हो गये हैं ।
Capitalize Each Word in Word
अब अगर हम चाहते है selected matter में हर अक्षर का पहला अक्षर Capital हो तो हम Change Case में Capitalize each Word Option चुनेंगे।
Capitalize each Word |
अब ये देखिए पैराग्राफ में हर वर्ड का पहला अक्षर capital letters में convert हो गया हैं।
ऐसा हम प्राय: Titles में करते हैं। जैसे की हमरा जो Title है। Change the capitalization or case of text. उसके भी हर वर्ड को capital letter में convert करना चाहते है तो Change Case में Capitalize Each Word ऑप्शन को चुनेंगे. अब ये देखिए यहा पर भी आप देख सकते है हर वर्ड का पहला लेटर्स कैपिटल हैं।
Toggle Case in Word
Change Case के अंतर्गत सबसे अंतिम ऑप्शन tOGGle cAse है। अगर आप सेलेक्ट किये अक्षर को सेलेक्ट करके Toggle Case ऑप्शन चुनते है तो आपके अक्षर में आपने जो भी case पहले चुना हुआ हैं। उसको ये उल्टा कर देगा।
उदाहरण के लिए हमने Capitalize each word का उपयोग किया हुआ है। जिसमें हर वर्ड का पहला अक्षर Capital हैं।
Toggle Case |
अगर हम Toggle Case use करेंगे। तो इसका उल्टा हो जाएगा। यानी हर वर्ड का पहला अक्षर छोटा हो जाएगा और अक्षर छोटा बडा हो जाएगा।
तो आप इस तरह से Change Case Option का इस्तेमाल करके Letters को Capital या small में अलग अलग Style में बदल सकते हैं।
Change Case in Word Shortcut
Lowercase, Uppercase और प्रत्येक शब्द को Capitalize करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करने के लिए, टेक्स्ट का सेलेक्ट करें और जब तक आप चाहते हैं कि Case लागू न हो जाए तब तक SHIFT + F3 दबाएं।
ध्यान दें। Shift + F3 ये कीबोर्ड शॉर्टकट Toggle Case और Capitalize Each Word पे काम नही करती है। ये केवल Sentence Case, lowercase और UPPERCASE पर काम करती है।
MS Word 2016 के इस अध्याय में Home Tab के Font Block के अंतर्गत आपने सीखा Change Case के अंतर्गत Sentence Case, lowercase, UPPERCASE, Capitalize Each Word, और tOGGEL cASE Option का उपयोग करना।
No comments:
Post a Comment