March 18, 2025

Responsive Ad

/ , / How to download & install tally erp9 - टैली ईआरपी9 को कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें?

How to download & install tally erp9 - टैली ईआरपी9 को कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें?

How to Download & Install Tally ERP 9 - Tally ERP 9 को कैसे Download और Install करें? 

https://www.shatishtutorial.com/2020/01/how-to-download-install-tally-erp9-9.html

ये हमारे Post का Chapter 3 का Post है। जिसमे मैं आप को सिखाऊंगा Tally ERP 9 को कैसे Download किया जाता है और उसे कैसे install किया जाता है। मैं आपको पहले स्टेप में Download करना सिखाऊंगा व दूसरे स्टेप में आपको Tally ERP 9 को install करना सिखाऊंगा। 

How to Download Tally ERP 9 - टैली ईआरपी 9 कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले Google को open करना है, Search Bar में टाइप करना है। Download Tally ERP 9 और Enter करना है। 

download tally erp 9 search

  1. आप जैसे ही Enter करेंगे तो सबसे उपर Website होगी https://tallysolutions.com/download/. ये Tally के लिए official website है और इसी को open करना है तो इस पर Click करते है। 

download tally erp 9 url

  • अब हमारे सामने Tally की official website ओपेन हो गई है। फिर थोड़ा सा scroll Down करना है और आप को एक option दिखाई देगा. Download for later तो इस पर क्लिक करेंगे तो आपका Tally Download होना सुरु हो जाएगा। 

    download for later

    • अब download होने के बाद हमे अब install करना है। 

      Tally setup

      How to Install Tally ERP 9 - टैली ईआरपी 9 कैसे स्थापित करें

      Tally को install करना बहुत ही आसान है। जैसे आप और software install करते है। 

      • सबसे पहले Tally Setup को Run करते है। Run करने के लिए अपने Computer के Download Folder मे Tally Setup पर Double Click करते है। 

      Tally setup

      • Tally ERP 9 को कभी भी Drive C:\ में Install नही करना है। इसकी वजह यह है। मान लीजिए आप का कभी भी Computer खराब हो जाता है और उसको Format करने कि जरुरत पड़ती है तो अगर टैली को C:\ Drive मे Install किया हुआ है। और
      • आप काम कर रहे और Tally को  C:\ Drive में install किया हुआ है तो जैसे ही आप Format कराते है तो Format कराते ही आपका सारा काम किया हुआ डाटा जो है चला जायेगा।
      • तो बस आप को यह ध्यान में रखना है की कभी भी आपको Tally ERP 9 को C:\ Drive मे नही करना है। 

      change path

      • इसके अलावा आप इसको दूसरी ड्राइव होती है जैसे D:\ Drive या E:\ Drive होती है तो आप वहाँ पर Tally को install कर सकते है। 

      • तो हम यहाँ से D:\ Drive को chose कर लेंगे। 
      • फिर Install Button पर Click करना है बस आपका Tally Software Install हो जाएगा।

      इस steps को Follow करके Tally ERP 9 को download करके install कर सकते है। 

        install successfully in tally ERP 9

        about author

        Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
        Previous Post :Go to tne previous Post
        Next Post:Go to tne Next Post

        No comments:

        Post a Comment