March 17, 2025

Responsive Ad

/ / What is Tally ERP9|टैली ईआरपी 9 क्या है?

What is Tally ERP9|टैली ईआरपी 9 क्या है?

Chapter:1- What is Tally ERP9

http://shatotorial.blogspot.com/

Tally ERP 9 एक Accounting Software है। जिसका प्रयोग Account को Maintain करने के लिए किया जाता है। Tally ERP 9 का विकास "Tally Solutions Pvt. Ltd." Company ने किया। यह एक Windows Base Accounting Software हैं। 
अब यहाँ पर दो वर्ड थोड़ा समझने की जरुरत है।
  1. Accounting
  2. Software

Software क्या है? 


Software Computer का एक ऐसा program होता है। जिसको जिस काम के लिए बनाया गया है वो उस काम को कम से कम समय मे और बिना ग़लती के पुरा कर सकें। 

जैसे- अगर आप को किसी भी तरह की कोई calculation करनी है, जैसे 25 x 75 करना है तो अगर आप manual करेंगे तो थोड़ा सा समय भी लगेगा और हो सकता एक या दो बार ग़लती भी कर सकते है, और यही calculation computer में Calculate से Software की मदद से करते है तो एक Second से कम समय मे आपको Perfect उत्तर मिल जायेगा। 

Tally ERP9 Software को Accounting के लिए बनाया गया है। ताकि manual Accounting में होने वाली ग़लतियों को सुधारा जा सकें। और कम-कम समय में Report तैयार कि जा सकें। 

अब Accounting क्या होता है ये जानने के लिए लिए अगले पोस्ट मिल जायेगा ।

दोस्तों हमे आशा है कि आप को समझ आ गया होगा और समझ नही आया हो तो Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Telegram पर  comment करके पूछ सकते है। 

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment