Responsive Ad

/ , , / Proprietor Withdrew Cash for Personal Use Journal Entry in Hindi | Journal Entries | Shatish Tutorial

Proprietor Withdrew Cash for Personal Use Journal Entry in Hindi | Journal Entries | Shatish Tutorial

व्यवसाय के स्वामी ने निजी खर्च हेतु व्यापार से रुपये निकाले. – Proprietor withdrew cash for personal use 500/- 

जैसा की हमने आपको पहले बताया था कीं जब व्यापार से निजी खर्च हेतु रुपया निकाला जाता है तो वो Drawing कहलाता है या इसे आहरण कहते है।

इसलिए ये जाएगा Drawing Account में चूंकि ये Cash में हैं। तो दुसरा Account प्रभावित होगा वो होगा Cash account. 

https://shatotorial.blogspot.com/2020/12/Proprietor-Withdrew-Cash-for-Personal-Use-Journal-Entry-in-Hindi.html
Proprietor Withdrew Cash for Personal Use


अब Drawing Account जो है एक तरह का Personal Account है। Personal Account इसलिए कि ये व्यवसाय के स्वामी का Account है। इसमे प्रायः स्वामी का नाम नही लिखते है पर व्यवसाय के स्वामी एक से ज्यादा हो तो हम उनके नाम से अकाउंट खोलेंगे। जैसे व्यवसाय के स्वामी प्रकाश और सुरज है तो फिर हम लिखेंगे प्रकाश का Drawing Account और सुरज का Drawing Account

प्रभावित होने वाले खातो के नियम 

वास्तविक खाते (Real Accounts)

जो वस्तु व्यापार में आये उसे डेबिट करो तथा जो वस्तु व्यापार से जाये उसे क्रेडिट करो
(Debit what comes in & Credit what goes out.)

व्यक्तिग खाते (Personal Accounts) 

पाने वाले को डेबिट करो तथा देने वाले को क्रेडिट करो. 
Debit the receiver & credit the giver.

Particular Debit Credit
By Drawing a/c 5000.00
To Cash 5000.00

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment