6000 रवि से चेक प्राप्त हुआ – Received Cheque from Ravi - 6000/-
अब हमें रवि से Cheque प्राप्त हुआ अब चूंकि ये Cheque है तो एक तो Bank Account प्रभावित होगा और रवि से प्राप्त हुआ है तो रवि का Account प्रभावित होगा।
Bank Account जैसा कि हमने कहा किसी Company, Firm, Institution का रहेगा तो ये Personal Account हो गया। रवि तो व्यक्ति है वो Personal Account हो गया।
प्रभावित होने वाले खातों के नियमानुसार
Personal Account के नियमानुसार पाने वाले को Debit करो तो चूंकि ये Cheque Bank में जमा होगा तो पाने वाला हो गया Bank तो Bank को हम Debit करेंगे। Ravi दे रहा है तो रवि को हम Credit करेंगे।
Particular | Debit | Credit |
---|---|---|
By Bank Account | 6000.00 | |
To Ravi Account | 6000.00 |
No comments:
Post a Comment