Responsive Ad

/ / Tally Prime में Company Select करना, उसे Change करना और Alter करना और Company को Delete करना।

Tally Prime में Company Select करना, उसे Change करना और Alter करना और Company को Delete करना।

Tally Prime के इस Series के आज के अध्याय में आप जानेंगे Tally Prime में Company Select करना, उसे Change करना और Alter करना और Company को Delete करना। 

पिछली Post में आपने जाना- 

  1. Create Company 
  2. Start Tally 
  3. Shut Company
  4. Quit Tally 

यहा हमने Tally Start कर लिया है। Tally Start होते ही by default हमे Company खुली हुई दिखाई पढती हैं। यह वो Company है जो Tally में सबसे पहले बनाई थी।


आगे बढने से पहले K: Company पर Mouse से Click करके कुछ Option और उनके Shortcut के बारे में समझ लेते हैं। 

  • Create: Create से आशय Company Creation से है। इसकी सहायता से Tally में नई कम्पनी बनाई जाएगी। इसका उपयोग हम इसके पहले वाली Post में बता चुके हैं। 
  • Alter: Alter से तात्पर्य है Company Alteration से इसकी सहायता से टैली में हमने जो कम्पनी बना रखी है उन्हे बनाते समय हमने जो Details दी थी। उसमे अगर कोई बदलाव करना हो या कुछ नया जोडना हो या हटाना हो वो इस ऑप्शन की सहायता से कर सकते हैं। 
  • ChanGe: Change से आशय है Change Company जब टैली में एक से ज्यादा कम्पनी ऑपन होती है तो हम जिस कम्पनी में काम कर रहे होते हैं। यदि उसकी बजाय किसी दुसरी कम्पनी में काम करना हो तो इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं। इसकी Shortcut key F3 हैं। 
  • Select: Select से तात्पर्य है Select Company से और इसका उपयोग टैली में बनी हुई किसी भी कम्पनी को ऑपन करने के लिए किया जा सकता हैं। इसकी Shortcut key Alt + F3 हैं। 
  • SHut: Shut का आशय है Shut Company से यानी Close Company से जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है। इसका उपयोग हम किसी कम्पनी को बंद करने के लिए करते हैं। Shortcut Key Ctrl + F3 हैं।

खास बात?

  • जब भी आप Alter Key Press करते है तो उससे सम्बंधित जितने भी Shortcut Keys है वो Right Button Bar में दिखाई पडती हैं। 
  • इसी तरह आप Control Key Press करते है तो उससे सम्बंधित Shortcut Keys दिखाई पडती हैं। इसका फायदा ये है यदि आप इसका Shortcut Keys भुल गये हो तो इस तरह से आप आसानी से देख सकते हैं। 
  • इन्हे देखने का तरिका एक और है यहा दिखाई दे रहे Arrow के निशान पर Click करें। 

यदि आप चाहे तो इन ऑप्शन पर माउस से क्लिक करके भी इनका उपयोग कर सकते हैं। 

यहा एक कम्पनी पहले से ऑपन है दुसरी कम्पनी ओपन करने के लिए Alt + F3 एक साथ प्रेस करें। 
 
अब सेलेक्ट कम्पनी वाली स्क्रीन आ रही हैं। 
 
हम up/down एरो की से उस क्मप्नी के नाम पर जाएंगे जिसे ऑपन करना हैं। और एंतर प्रेस करेंगे। या सीधे उस कमप्नी के नाम पर माउस से क्लिक करके enter press करेंगे। 
 
ये देखिए हमारे द्वारा सेलेक्ट की गई कम्पनी ऑपन हो गई हैं। और वो बोल्ड अक्षरो में दिखाई दे रही हैं। 

Change Company

अभी जो Company Open है उसमे से जो Company Active है उसके स्थान पर यदि आप कोई दुसरी Company Active करना चाहते है तो Mouse से उस पर Company पर Click करें। 
ऐसा करते ही Active Company Change हो जाएगी। 
 
या फिर आप F3 Keys प्रेस कर ले। ऐसा करते ही Change Company वाली Window आएगी। list of company में से वो कम्पनी सेलेक्ट कर ले जिसमें आप काम करना चाहते हैं।  

Alter Option

सबसे पहले जरुरी है आप जिस कम्पनी को alter करना चाहते है वो ऑपन हो यानी यहा दिखाई पड रही हो। 
 
यदी ऑपन ना हो तो उसे सेलेक्ट कम्पनी की सहायता से ऑपन कर ले ध्यान रखे Alter Option सिर्फ Gateway of Tally स्क्रिन पर काम करता है यदि आप Gateway of Tally पर है तो ठिक वर्ना Ecs प्रेस करते हुए Gateway of Tally पर आ जाए। 
 
यहा Company पर क्लिक करें। और Down Arrow Key से Alter पर जाकर Enter प्रेस करें। 
 
Alter Company की स्क्रीन आ जाएगी। List of company में से वो कम्पनी सेलेक्ट करके Enter प्रेस करें। जिसे आप Alter करना चाहते हैं। 
 
यहा पर वो सभी Details दिखाई पड रही है जो हमने कम्पनी बनाते समय दी थी। अब यहा से आप जो भी changes करना चाहते है या जो भी नया जोडना चाहते है या कुछ हटाना चाहते है वो आप कर सकते हैं। 
change करने के बाद इसे सेव करने के लिए Ctrl + A प्रेस कर लें। 

Delete Company 

मान लिजिए टैली में बनी किसी कम्पनी को स्थाई रुप से हटाना चाहते है यानी Delete करना चाहते है तो उसके लिए जरुरी है की आप जिस कम्पनी को डिलिट करना चाहते है वो ऑपन हो यानी यहा दिखाई पड रही हो। 
 
यदी आप Gateway of Tally पर है तो ठिक यदि आप कही और है तो Gateway of Tally पर आकर पहले company फिर alter पर जाना होगा। 
 
List of Company में से उस कम्पनी का नाम सेलेक्ट करे जिसे आप Delete करना चाहते है। 
 
Company Alteration वाली window आ जाएगी। 
company Delete करने के लिए Company Alteration window पर Alt + D एक साथ प्रेस करें। 
 
अब इस तरह की छोटी window आएगी। यदि आप कम्पनी Delete करना चाहते तो Y/Enter प्रेस करें। 
ऐसा करते ही फिर एक window आएगी। जिसमे आपसे वापस conform किया जा रहा कि क्या पा कम्पनी डिलिट करना चाहते है तो इसके लिए Y प्रेस करें। 
ऐसा करते ही कम्पनी हमेशा के लिए डिलिट हो जाएगी। 

महत्वपुर्ण बात: किसी भी कम्पनी को बहोत सोचने व समझने के बाद ही Delete करें। यदि आप Company में कोई Ledgers बनाये हुये है या कोई Tranasaction Record किये हुए हैं तो एक बार कम्पनी Delete होने पर उस कम्पनी का पुरा रिकॉर्ड चला जाएगा। फिर आप उसमें से कुछ भी Recover नही कर पाएंगे। 



about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment