Responsive Ad

/ / How to Use Undo and Redo in Word in Hindi | ShatishTutorial

How to Use Undo and Redo in Word in Hindi | ShatishTutorial

MS Word 2016 के इस अध्याय में आज आप सीखेंगे Quick Access Tool Bar के तहत Undo तथा Redo ऑप्शन का उपयोग करना।

https://www.shatishtutorial.com/2021/05/how-to-use-undo-and-redo-in-word-in-hindi.html

What is Undo command – Undo कमांड क्या हैं? 

मान लिजिए आपने कोई भी Command दी है या फिर गलती से कोई Command  देने में आ गई है और अगर आप उस Command को Cancel करना चाहते है तो उसके लिए Undo ऑप्शन का उपयोग करते हैं।

आइए इसे करके देखते हैं। 

bold, italic, delete

मान लिजिए ये Text है इसका जो पहला पैराग्राफ है इसको हमने Bold कर दिया हैं। इसके लिए पहले हमने इसको Select कर लिया है, और Bold पर हमने क्लिक किया। तो ये देखिए ये Bold हो गया हैं। पहली Command हमने Bold करने कि और दुसरी जो Command है ये जो दुसरा पैराग्राफ है इसको हम Italic करना चाहते हैं। तो इसको Select करके हमने Italic कर दिया। तिसरा पैराग्राफ हमने Delete करना चाहते है तो इसको सेलेक्ट करके हमने Delete कर दिया। 

अब ये जो तीनो Command हमने दि थी इनको हम Cancel करना चाहते है। Cancel करने के लिए हम Quick Access Toolbar में Undo का जो ऑप्शन है। या फिर Shortcut key Ctrl + Z key भी use कर सकते हैं। 

  • पहली बार हमने Undo किया तो सबसे Last (अंत) में जो Command दि थी। सबसे पहले वो Undo होगी यानी वो Cancel होगी। तो 
  • हमने जो तीसारा पैराग्राफ Delete किया था। वो वापस आ गया हैं। 
  • अगर हम फिर से Undo पर क्लिक करेंगे। तो दुसरा पैराग्राफ जो है, Italic से वापस Normal Font में आ जाएगा। 
  • वापस फिर से Undo करते है तो पहला वाला पैराग्राफ जो है उसके लिए हमने Bold की Command दी थी। वो Cancel हो जाएगी। और ये भी Normal हो जाएगी। 
  • इस तरह से किसी भी Command को Cancel करना हो तो आप undo ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। अगर आपने एक से ज्यादा Command दे रखी है तो Undo आप करते जाए पर सबसे बाद वाली Command सबसे पहले Cancel होगी। 

What is Redo command – Redo कमांड क्या हैं? 

अब चाह रहे है कि वापस से जो कमांड सबसे पहले दि थी ये वैसा ही हो जाए। यानी तीसरा पैराग्राफ Delete हो जाए, दुसरा पैराग्राफ italic हो जाए और पहला पैराग्राफ Bold हो जाए। तो हम उन कमांड को वापस लाने के लिए Redo पर क्लिक करेंगे। या फिर Shortcut Key Ctrl + Y का उपयोग कर सकते हैं।

Undo and Redo Shortcut Key

Undo Shortcut Ctrl + Z
Redo Shortcut Ctrl + Y

about author

Blogger Sens it website about blogger templates and blogger widgets you can find us on social media
Previous Post :Go to tne previous Post
Next Post:Go to tne Next Post

No comments:

Post a Comment